रिफाइंड और सरसों की कीमतों में फिर आया उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :तकरीबन महीनेभर पहले की ही बात है जब आसमान में चढ़े रिफाइंड ऑयल और सरसों के तेल के दाम लगातार नीचे आते जा रहे थे। 145 रुपये लीटर के इर्द-गिर्द पहुंच चुके तेल की कीमतों ने अब फिर से तेजी पकड़ ली है। पांच से दस रुपये लीटर की तेजी दर्ज की गई है। जबकि अभी त्यौहारी सीजन शुरू नहीं हुआ है। अगले माह से शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन में इनके दाम और उफान पर होंगे।
व्यापारियों का कहना है कि इसके पीछे अमेरिका में होने वाली सोयाबीन ऑयल की उपलब्धता न हो पाने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है। डिमांड बढऩे और माल की आपूर्ति कम होने की वजह से तेजी है।
खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति टिन (15 लीटर)-जून -जुलाई-अगस्त
रिफाइंड ऑयल-2,150 -2,220 -2,270
बैल कोल्हू –2,200 -2,250 -2,500
फुटकर मंडी
खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति लीटर- जून- जुलाई -अगस्त
रिफाइंड ऑयल-144 से 145 -153 से 155 -155 से 158
बैल कोल्हू-150 -152 -164 -165
फतेहगंज थोक कारोबारी विपुल अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका से सोयाबीन न आ पाने की वजह से रिफाइंड ऑयल की उपलब्धता डिमांड की अपेक्षा काफी कम है। यही वजह है कि रिफाइंड की कीमतें बार-बार ऊपर-नीचे जा रही हैं।