उत्तर प्रदेशराज्य
एक वर्ष पूरा होने पर अयोध्या में रहेंगे योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का एक वर्ष पूरा होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन तथा शिलान्यास का एक वर्ष पूरा होने पर अयोध्या में रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में गुरुवार को श्रीरामलला का दर्शन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लेंगे। उनका हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। अयोध्या के एक दिन के दौरे पर सीएम योगी आादित्यनाथ वहां पर अन्न महोत्सव के लाभार्थियों को अनाज भी बांटेंगे।