उत्तर प्रदेशराज्य

पार्किंग शुल्क के नाम पर खुले आम लूट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राम गोविंद मिश्र अपनी कार चारबाग प्रीमियम पार्किंग में रविवार शाम चार बजे खड़ी कर गए थे। जब सोमवार शाम 4:15 बजे वह जनता एक्सप्रेस से वापस लौटे तो 24 घंटे 15 मिनट तक कार का पाॄकग शुल्क 260 रुपये वसूले गए। विरोध किया तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने आंखें तरेरीं तो वह मनमाना शुल्क देकर चले गए। चारबाग स्टेशन के सामने पांच पार्किंग हैं। इनमें आरक्षण केंद्र और स्टेशन के सामने वाला दोपहिया स्टैंड बंद चल रहा है, लेकिन यहां प्रीमियम कार पार्किंग और लखनऊ जंक्शन के सामने दोपहिया वाहन की पार्किंग विभागीय कर्मचारी संभाल रहे हैं।

लखनऊ में पार्किंग में जितनी आसानी से आप वाहन खड़ा करते हैं उससे अधिक कष्ट उसे निकालने पर होता है।

एक ही जगह पार्किंग होने के बावजूद दोनों का शुल्क अलग तरीके से वसूला जा रहा है। लखनऊ जंक्शन के सामने 12 घंटे तक साइकिल की पार्किंग का शुल्क पांच और दोपहिया वाहन का 10 रुपये है। इससे अधिक समय होने पर प्रत्येक 12 घंटे का इतना ही शुल्क जोड़ा जाता है। वहीं चारबाग स्टेशन के सामने कार से पाॄकग शुल्क 12 की जगह दो घंटे के लिए वसूला जाता है। यहां दो घंटे तक कार खड़ी करने पर 25 रुपये, चार घंटे तक 40 रुपये और चार घंटे बाद प्रत्येक दो घंटे 20 रुपये शुल्क जोड़ दिया जाता है। ऐसे में 12 घंटे कार खड़ी करने पर 120 रुपये कार पार्किंग का शुल्क वसूला जा रहा है। यह एक उदाहरण हो सकता है, लेकिन लखनऊ की पार्किंग पर दबंगई का शुल्क वसूला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button