डिवाइडर पर चढ़कर पलटी टूरिस्ट मिनी बस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मंडल के अमरोहा के गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टूरिस्ट मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मची चीख़ पुकार के बाद जुटी भीड़ ने घायलों को बस से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। इसके बाद क्रेन से बस हटवाकर जाम खुलवाया। वहीं हाईवे पर जाम लगने से काफी लोग परेशान रहे।
हादसा शनिवार की सुबह छह बजे मतवाली पुलिया के निकट हुआ। दिल्ली से रामनगर जा रही एक टूरिस्ट मिनी बस में लगभग 20 लोग सवार थे। जैसे ही बस हाईवे पर मतवाली पुल के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद वह एक साइड में जाकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मचने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को मशक्कत करवा कर निकाला और हाईवे पर ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर क्षतिग्रस्त बस हाईवे पर पड़े होने की वजह से यातायात भी बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में 12 लोगों के चोट आने की सूचना है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सुचारू करवा दिया गया।