कारगिल विजय दिवस पर CM योगी का बड़ा ऐलान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कारगिल विजय दिवस पर आज पूरा देश जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लखनऊ में कारगिल वाटिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सैनिकों की बदौलत देश की 125 करोड़ की आबादी खुद को सुरक्षित महसूस करती है। शहीदों का परिवार खुद को कभी अकेला महसूस न करे।
उन्होंने कहा कि हर कमिश्नरी के स्तर पर एक सैनिक स्कूल सरकार खोलेगी। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग सेना में जाएं और देश प्रेम की भावना उनके जागृत हो। उत्तर प्रदेश में अभी 4 सैनिक स्कूल चल रहे हैं। पांचवें पर काम चल रहा है। प्रदेश के हर शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए, एक को नौकरी, उनके नाम पर सड़क और एक स्मारक बनाने की पहल सरकार कर रही है। 22 साल पहले आज ही दिन सेना ने कारगिल को फतह कर पूरे देश को गर्व महसूस कराया था। हम उनको नमन करते हैं। राज्य सरकार हमेशा शहीद के पूरे परिवार के साथ खड़ी रहेगी। इसका आश्वासन देता हूं।