यूपी का पहला डाटा सेंटर पार्क बनकर तैयार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश का पहला डाटा सेंटर पार्क योट्टा डी-1 ग्रेटर नोएडा में बनकर तैयार हो गया है। पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से दो साल में बने इस पार्क का उद्घाटन अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
हीरानंदानी समूह के इस पार्क के पहले चरण की डाटा सेंटर बिल्डिंग की क्षमता 5000 सर्वर रैक की है। इसमें 28.8 मेगावाट आईटी पावर की सुविधा है। इससे करीब 48 घंटे आईटी पावर बैकअप मिल सकेगा।
आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि डाटा सेंटर पार्क में 6 डाटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जानी है। इसके बाद यहां क्षमता 30 हजार सर्वर रैक की होगी। वहीं समूह के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी का कहना है कि अगस्त 2020 में यूपी सरकार से डाटा सेंटर के लिए बात हुई थी।
अक्तूबर 2020 में जमीन आवंटित हो गई। दिसंबर 2020 में परियोजना का शिलान्यास हुआ और मार्च 2021 से निर्माण कार्य शुरू हुआ। अगस्त माह में इसका उद्घाटन होगा।