राजनीतिराज्य

बिहार सीएम ने की ओडिशा के सीएम से बात- हरिवंश को समर्थन लिए

बिहार के सीएम और जेडी (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार ने गुरुवार को ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से बात की। BJD के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान नीतीश कुमार राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया।

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियों की ओर से DMK सांसद तिरुची शिवा को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारने की योजना बनाई जा रही है। वहीं एनडीए की ओर से इस पद के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंग को चुना गया है और उन्होंने इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि नामांकन की अंतिम तारीख 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है।

राज्यसभा में एनडीए के पास अभी भी बहुमत का आंकड़ा है, इसलिए हरिवंश नारायण सिंह के चुनाव जीतने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।  245 सदस्यों वाले उच्च सदन में भाजपा नीत राजग के सदस्यों की संख्या 113 हो गई। राजग के सदन प्रबंधक हरिवंश को सर्वसम्मति से चुने जाने के उद्देश्य से सभी दलों के साथ सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने राज्यसभा के सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और 14 सितंबर को सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है।

हरिवंश नारायण सिंह की सदस्यता का पहला कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो चुका था, वो दोबारा निर्विरोध चुनकर आए हैं। बता दें कि ये चुनाव 14 सितंबर दोपहर तीन बजे तक होगा।

Related Articles

Back to top button