सहायक शिक्षकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति पत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। लोक भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ छह या सात अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, शेष को उनके जिलों में प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में लम्बी अदालती लड़ाई में फंसी 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को योगी आदित्यनाथ सरकार ने धीरे-धीरे सुलझाने के बाद अब तक 62,304 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति प्रदान की है। इसके बाद भी बचे 6,696 चयनित शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम लोक भवन में होगा। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद रहेंगे।
69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूर्व में 62,304 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। अवशेष चयनित 6,696 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के ‘मिशन रोजगार’ श्रृंखला की नई कड़ी है।