उत्तर प्रदेशराज्य
क्रिटिकल केअर मेडिसिन टीम की निगरानी आजम खान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:19 जुलाई को समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर सांसद आजम खान को दोबारा मेदांता में भर्ती कराया गया।फिलहाल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही।अस्पताल प्रशासन का दावा है कि चिकित्सक उनकी गहन निगरानी कर रहे है।

गोमतीं नगर के इसी निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद 09 मई को उन्हें भर्ती कराया गया था।फिर 13 जुलाई को ही अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद वापस सीतापुर जेल ले जाया गया था।पर दोबारा से तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें वापस से लखनऊ भेजा गया।खास बात यह है कि पहले कोरोना संक्रमण व बाद में इसके पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट से जूझ रहे आजम खान को इस दौरान ईद व बकरीद जैसे दो महत्वपूर्ण पर्व भी अस्पताल में ही गुजरने पड़े।