बच्चों का भविष्य संवारेगी योगी सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ व निराश्रित हुए 3817 बच्चों का भविष्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संवारेगी। इसके लिए बनाई गई उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत 22 जुलाई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। अभिभावकों के खाते में सरकार चार हजार रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से तीन महीने की धनराशि एक साथ भेजेगी।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ लोकभवन से होगा। इस आयोजन में राजधानी के 50 अनाथ बच्चे शामिल होंगे, जिनसे राज्यपाल और मुख्यमंत्री मुलाकात कर योजना में चयनित होने का स्वीकृति पत्र देंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी 75 जिलों में भी किया जाएगा। साथ ही इसी दिन सभी जिलों में इस योजना से जुड़े आयोजन होंगे। कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ व निराश्रित हुए 3817 बच्चों में 333 ऐसे हैं, जिनके माता व पिता दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। 3484 बच्चों ने अपने माता-पिता में से एक को खोया है।