कोरोना काल में कम हुए सड़क हादसे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भले ही कोरोना काल में आए साल 2020 के हादसों के आंकड़ों ने अफसरों को पीठ थपथपाने का मौका दे दिया है। लेकिन सच यह है कि महामारी के दौरान आई कमी वास्तव में बारहोमासी नियमित संचालन के न होने से आई है।
लखनऊ समेत पूरे संभाग के छह जिलों (लखनऊ, खीरी, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर) में हादसे कम हुए हैं। पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो 22.4 फीसद की गिरावट आई है। मृतकों की संख्या में 13.88 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। घायलों की फेहरिस्त भी कम हुई है। हादसों और मौत के आंकड़ों के बीच बड़े अंतर को देख कहा जा सकता है कि मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं।
2019 में हादसों के मामलों में लखनऊ जिला 1,685 के साथ पहले नंबर पर था। 2020 में दुर्घटनाओं की संख्या कम होकर 1,115 रह गई। वहीं हादसों से हुई मौतों की संख्या साल 2019 में 581 और 2020 में घटकर 483 रह गई है। घायलों की संख्या वर्ष 2019 में 931 थी जो बीते साल घटकर 647 हो गई। निश्चित तौर पर हादसों और मौतों के बीच घटता फासला बेहतर संदेश दे रहा है। इस साल भी आंकड़े को घटाने के लिए जिम्मेदारों को नए तरीके और अभियान चला हालात बरकरार रखने होंगे।