यूपी का कोरोना व वैक्सीनेशन अपडेट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश में शुक्रवार को 2 लाख 60 हजार 581 सैम्पल की जांच की गई है।इस दौरान कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले आये हैं।वहीं 1,339 अभी भी एक्टिव केस हैं।जिनमे से करीब 1118 लोग होम आइसोलेशन में हैं।साथ ही 140 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए।अब तक प्रदेश में कुल 16,83,691 कोरोना से ठीक हो चुके हैं।कोरोना के सक्रिय मामलों में पूरे देश मे यूपी 19वें स्थान पर है।
98.6 फीसदी लोग कोविड-19 से हुए रिकवर –
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 98.6 फीसदी लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसदी है।वहीं सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,243 क्षेत्रों में 6,48,405 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,60,343 घरों के 17,23,83,731 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
3 लाख 44 हजार 538 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन –
यूपी में मंगलवार को 4,887 केंद्रों पर टीका लगा।वहीं बुधवार को और घटकर टीकाकरण केंद्रों की संख्या 2904 रह गयी।गुरुवार को फिर 4,227 केंद्रों पर टीका लगाना शुरू किया गया।शुक्रवार को 3,669 सेंटर पर टीका लगा।इस दौरान मौके पर पंजीकरण नहीं हो सका। वहीं रात में सिर्फ दो दिन के लिए पोर्टल खुलने से तमाम लोग पंजीकरण नहीं करा पा रहे।शुक्रवार को महज कुल 3 लाख 44 हजार 538 लोगों को टीका लगा।
कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग शनिवार से फोकस टेस्टिंग शुरू करेगा।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्यभर में 10 दिन तक फोकस टेस्टिंग होगी।इसमें ठेला, गुमटी, मजदूर, रिक्शा चालक, दुकानदार, बस चालक आदि का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।पॉजिटिव आने पर सैम्पल आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजे जाएंगे।फोकस टेस्टिंग 5 दिन गांव और 5 दिन शहर में होगी।देश में अब तक 6 करोड़ 18 लाख 53 हजार 252 टेस्ट किए गए हैं।