रवि किशन दो बच्चों का बिल लाएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा तैयार किया है। सरकार ने इस कानून पर पब्लिक से सुझाव मांगे हैं। इसके बाद से देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के तरीकों पर बहस छिड़ गई है। योगी के गढ़ गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी 2019 में संसद में जनसंख्या नियंत्रण का प्राइवेट बिल पेश किया था।
लोकसभा सत्र में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट बिल लाने वाले है?
मैं अभी इस बिल के बारे में कुछ नहीं बोल सकता। क्योंकि अभी ये मेरी प्रॉपर्टी नहीं है। जब भी कोई सांसद प्राइवेट बिल लेकर आता है तो वो प्रॉपर्टी संसद की होती है। इस बिल को मैंने 2019 में जमा किया था। अब उस पर चर्चा के लिए मुझे 23 जुलाई की तारीख मिली है। मैं 23 जुलाई को जब बिल की कॉपी जमा करवा दूंगा। उसके बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा।
खुद के 4 बच्चे हैं और आप जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत कर रहे हैं..ऐसा क्यों?
मैं ये सब आने वाली पीढ़ियों के लिए कर रहा हूं। इन बातों पर जो विरोधी बोल रहे हैं, उन लोगों को भी ये सोचना चाहिए कि ये बिल उनके बच्चों के भविष्य के लिए है। आपके कितने बच्चे हैं या आप खुद कितने भाई-बहन हैं। इस चक्कर में न पकड़कर हमें भविष्य को देखना है।