उत्तर प्रदेशराज्य

मंत्री का परिवार सरकारी कामों में ना करें हस्ताक्षेप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम ने कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण की शुचिता जरूरी है। इसके लिए भावना सभी मंत्री शपथ लेने के अगले तीन माह के अंदर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें।

 मंत्री और अधिकारी अपने साथ अपने पत्नी

मंत्रियों को बतानी होगी अपनी और परिवार की संपत्ति

सीएम ने कहा है कि सभी मंत्रियों को अपनी चल अचल संपत्ति के साथ ही अपनी पत्नी, बहु और बेटे की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करनी होगी।

IAS और PCS को भी देनी होगी अपनी संपत्ति का ब्यौरा

मंत्रियों के साथ ही सभी लोक सेवक आईएएस और पीसीएस को भी अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करनी होगी। यह जानकारी यह विवरण आम जनता के जानकारी के लिये ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए।

मंत्रियों के कामों में परिवार का दखल ना हो

सीएम ने यह भी कहा कि सभी मंत्री यह सुनिश्चित करें कि शासकीय कार्यों में उनके पारिवारिक सदस्यों का कोई हस्तक्षेप नहीं हो। हमें अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करना होगा। दरअसल, खबर थी कि कुछ मंत्रियो के परिवार के सदस्य उनके साथ निरीक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहें है।

Related Articles

Back to top button