इलाज के बहाने दुष्कर्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के राजेन्द्र नगर निवासी हॉस्पिटल संचालक पर कानपुर की युवती ने रेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय पुलिस उसपर समझौता करने का दबाव बना रही है। पीड़िता का कहना है कि समझौता करने को राजी नहीं हुई तो अधिकारी बीते दो माह से उसे कभी इस थाने कभी उस थाने का चक्कर कटवा रहे है।
बेहोशी की हालत में रेप किया
कानपुर की रहने वाली युवती के मुताबिक वह 4 माह पहले लखनऊ इमामबाड़ा घूमने आयी थी। यहां उसकी मुलाकात राजेन्द्र नगर निवासी जावेद से हुई। जावेद ने बताया कि उसका हॉस्पिटल है। पीड़िता का कहना है कि उसकी जावेद से फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद पीड़िता के पेट मे दर्द हुआ तो जावेद ने उसे इलाज के लिए लखनऊ बुलाया। यहां बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।
पीड़िता का कहना है कि वह जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तालकटोरा थाने पहुंची तो थानेदार ने अधिकारियों के पास पुलिस ऑफिस भेज दिया। यहां जाने पर अफसरों ने कहा कि जावेद से लेनदेन करके समझौता कर लो।