ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा कि BJP नेताओं ने अपनी बहन बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाई है, इसलिए उनका DNA तो एक होगा ही। एक दिन पहले ही संघ प्रमुख ने कहा था कि सभी भारतीयों का DNA एक है, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों।
राजभर ने कहा- BJP वाले हिंदू-मुसलमान करते हैं
सोमवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम में राजभर बोल रहे थे। BJP पर हमला करते हुए राजभर ने कहा, ‘BJP में जितने भी बड़े नेता हैं उन्होंने अपनी बहन या बेटी की शादी किसी न किसी मुसलमान के साथ ही की है। इसलिए उनका DNA तो एक ही होगा।
भाजपा के लोग गरीब, कमजोर और पिछड़ों और हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाकर दंगा कराते हैं। बाकी इनके नेताओं के व्यक्तिगत संबंध मुसलमानों से अच्छे हैं। इन लोगों का चाल और चरित्र जनता भी अब समझ गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत के बयान पर उनको सही जवाब दिया है और मैं भी उसे सही मानता हूं’।