उत्तर प्रदेशराज्य

भिड़े राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान

लखनऊ,स्वतंत्रदेश : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना टीकों (वैक्सीन) की किल्लत खत्म करनी चाहिए और इस महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बहाने नहीं बनाने चाहिए। पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर टीकों के बारे गलतफहमी, असमंजस और झूठ फैलाने का आरोप लगाया। राहुल ने ने ‘मन की बात’ हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘काम की बात सिर्फ एक- वैक्सीन की कमी खत्म करो! बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश में जारी टीकों की किल्लत खत्म करें मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बहाने न बनाएं।

जवाब में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं? प्रधानमंत्री जी देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो! आपने भ्रम फैलाया, झूठ बोला जिसके कारण कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने से इन्कार किया।’

Related Articles

Back to top button