वैक्सीन के बाद अब स्पूृतनिक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में रुस की कोरोना वैक्सीन ने आमद दर्ज करा दी है।लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 26 जून से स्पुतनिक-वी के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है।मेदांता लखनऊ के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता अपस्ताल ने कोविड के इलाज और वैक्सीनेशन अभियान में एक्टिव रोल अदा किया है। शनिवार से रुस में बनी स्पुतनिक-वी के वैक्सीनेशन को शुरु किया जाएगा।
मेदांता प्रवक्ता आलोक खन्ना के अनुसार गुरुवार को अस्पताल में स्पुतनिक-वी वैक्सीन आ गई थी।रविवार छोड़कर सप्ताह में प्रतिदिन 10 से 05 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीनेशन के लिए पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
साथ ही यह भी जोड़ा कि सरकार द्वारा निर्धारित रेट 1145 रुपए प्रति डोज़ के हिसाब से स्पुतनिक-वी का वैक्सीनेशन होगा।खन्ना ने दावा किया कि मेदांता लखनऊ यूपी का पहला अस्पताल होगा जहां पर स्पुतनिक-वी के वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।