उत्तर प्रदेशराज्य
12 प्रस्ताव पर लगी मुहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कैबिनेट 12 प्रस्तावों को पास किया है। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार ने चित्रकूट के विकास का मॉडल तैयार किया है। सरकार ने यूपी बृज तीर्थ विकास परिषद के तर्ज पर चित्रकूट धाम विकास बोर्ड बनाएगी। जिससे चित्रकूट को एक धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जा सके। इस पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
इससे पहले मंत्री लोकभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। यह बैठक लोकभवन में हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में स्वास्थ्य और उद्योग जगत के लिए बड़े फैसले हुई हैं। आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।