घूस लेने पर सचिवालय प्रशासन का अनुभाग अधिकारी निलंबित
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ में सचिवालय प्रशासन के अनुभाग अधिकारी ने सचिवालय के ही सहायक समीक्षा अधिकारी से चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित पत्रावली चलाने के लिए 20 हजार रुपये घूस लिए। वह पांच हजार रुपये की और मांग कर रहा था। इसकी शिकायत पर सचिवालय प्रशासन ने संबंधित अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया है।सचिवालय प्रशासन के अनुभाग 9 में तैनात अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक समीक्षा अधिकारी जयशंकर यादव से चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल चलाने के लिए रिश्वत मांगी थी। जयशंकर ने इसकी शिकायत की और साक्ष्य के रूप में फोन पर हुई बात का रिकॉर्ड पेश किया।

अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए
सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान संतोष सचिवालय प्रशासन के अनुभाग एक से संबद्ध रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।