पॉलीटेक्निक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कोरोना संक्रमण काल में एक ओर जहां पॉलीटेक्निक की पढ़ाई बाधित हुई है तो दूसरी अोर परीक्षा का पैटर्न बदलने से विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी परेशान हैं। इन सबकी परेशानी दूर कर दी, जालौन के राजकीय पॉलीटेक्निक के शिक्षक चंद्रभान प्रजापति ने। उन्होंने न केवल एक महीने का बहु विकल्पीय कोर्स तैयार किया बल्कि आनलाइन सोर्स देकर घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर भी दे दिया है। ऐसा सेलेबस तैयार किया कि एक महीने में कोर्स पूरा हो जाएगा। राजकीय पॉलीटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट के व्याख्याता चंद्रभान ने परीक्षा की तैयारी के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों अभ्यास का तरीका और प्रश्न बैंक तैयार किया है। सभी ब्रांच 58 ब्रांच की छात्र-छात्राओं के लिए यह खास कोर्स होगा।
कोरोना काल के लिए तैयार हुआ है कोर्स
कोरोना काल में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली बार आनलाइन होने वाली सेमेस्टर की एक परीक्षा के लिए यह बदलाव किया गया है। प्रमोट न करने के निर्णय के बाद विद्यार्थियों को कम समय में तैयारी के विकल्प के रूप में इसे देखा जा रहा है।