जॉब्सराज्य

SBI 14,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की बना रहा योजना, जानिए क्या है बैंक का बयान

 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रहा है। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी है। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब बैंक द्वारा ऑन टेप वीआरएस ‘On Tap VRS’ योजना लाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, एसबीआई ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि वह परिचालन का विस्तार कर रहा है और उसे लोगों की आवश्यकता है। बैंक के बयान के अनुसार, उसकी योजना इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।

बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बात कही गई है कि एसबीआई लागत में कटौती करने और कर्मचारियों की संख्या घटाने के लिए “On Tap VRS” ला रहा है। बैंक एंप्लाय फ्रेंडली है और यह अपने संचालनों को बढ़ाने जा रहा है, जिससे बैंक को लोगों की आवश्यकता है। बैंक इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रहा है।’

बैंक ने आगे कहा, ‘एसबीआई में इस समय करीब 2.50 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। बैंक कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और कर्मचारियों को उनकी जीवन यात्रा में मदद करने के लिए कदम उठाने में हमेशा आगे रहा है। इस पृष्ठभूमि में, उन कर्मचारियों को एक स्थायी समाधान प्रदान करने के बारे में सोचा गया था, जो पेशे में आगे विकास की सीमाओं, आने-जाने की समस्या, स्वास्थ्य से जुडे़ मुद्दों या परिवार की परिस्थिति के कारण अपने पेशे से हटना चाहते हैं।’

बैंक ने अपने बयान में आगे कहा, ‘हम देश के बेरोजगार युवाओं को स्किल देने की इच्छा रखते हैं। हम देश में इकलौते बैंक हैं, जो भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना के तहत प्रशिक्षुओं को अपने यहां लेते हैं।’

Related Articles

Back to top button