आस्था पर भारी कोरोना का कहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या में कोरोना आस्था पर भारी पड़ गया है। संक्रमण के रफ्तार के साथ-साथ अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। रामलला, हनुमान लला के दर्शन करने वालों की संख्या घटकर हजारों में हो गई है। इससे पहले करीब 1 लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने आते थे।
कोरोना संक्रमण का प्रकोप प्रदेश के साथ-साथ जनपद अयोध्या में भी तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में 117 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसका असर राम नगरी पर भी पड़ रहा है। यहां की जिन गलियों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहता था वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर 1-2 श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे हैं। सरयू तट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। घाट पर रहने वाले पंडों को छोड़कर कोई यात्री यहां नहीं दिखाई दे रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन औसतन करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचते थे। संक्रमण के कारण इस समय यह घटकर संख्या हजारों में हो गई है। प्रतिदिन करीब दो से 3 हजार लोग ही दर्शन कर रहे हैं।