कलक्टरगंज में गत्ता गोदाम में भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कलक्टरगंज के दाल मंडी इलाके में बुधवार की सुबह आंधी और बारिश के बाद गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पास ही कबाड़ के गोदामों और बैट्री की दुकान को भी चपेट में ले लिया। कर्मचारी की सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों से जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से आसपास इलाके में दहशत बनी रही, घनी बस्ती होने के कारण लोग सड़कों पर आ गए।
बिरहाना रोड निवासी नीरज और उनके भाई आंनद का दाल मंडी में गत्ता व कबाड़ का गोदाम है। उनके पड़ोस में ही भूसाटोली निवासी विशाल का कबाड़ की पन्नी का गोदाम है। ये सभी टट्टर से घिरे हुए हैं। मूंगफली आढ़ती के कर्मचारी अभिषेक के मुताबिक बुधवार भोर पहर आंधी के बाद बारिश हुई। वह अपनी दुकान के बाहर ही सो रहा था। अचानक तेज धुंआ आने से सांस लेने में दिक्कत हुई तो जाग गये। बाहर देखा तो नीरज के गत्ता गोदाम में भीषण आग लगी थी। तेज हवा के चलते आग की लपटों ने भाई आनंद के कबाड़, पड़ोसी विशाल के पन्नी गोदाम, शिवम के ई-रिक्शा बैट्री की दुकान को भी चपेट में ले लिया।