धारदार हथियार से गोदा शरीर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गेस्ट हाउस में चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोमवार को आधी रात बाद गेस्ट हाउस पहुंची यूपी 112 की टीम को मिली जानकारी। आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के नयागांव स्थित उत्सव गेस्ट हाउस में खेरवा निवासी प्रमोद कुमार चौकीदार था। रोजाना रात में वह वहीं पर रुकता भी था। सोमवार की रात भी वह वहीं पर था। रात में किसी समय उसकी हत्या कर दी गई। यूपी 112 की टीम का गेस्ट हाउस के आसपास प्वाइंट है। आधी रात करीब तीन बजे रोड पर भ्रमण के बाद टीम गेस्ट हाउस पहुंची तो चौकीदार प्रमोद कुमार का शव पड़ा मिला। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। यूपी 112 की टीम ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र अभय ने किसी से भी कोई रंजिश होने से इनकार किया है और न ही कोई आरोप लगाया। वहीं गेस्ट हाउस मालिक सतेंद्र पटेल ने बताया कि रात में चौकीदार के साथ कुछ लोग आकर रुक जाते थे, सोमवार की रात कौन आया था, उसे जानकारी नहीं है। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। शुरुआती जांच में आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। आशंका है कि रात में प्रमोद के साथी भी रुके हों और नशे में ऐसा कोई विवाद हुआ जिसमें उसकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले की जांच हो रही है।
बंद थे सीसी कैमरे
गेस्ट हाउस में वैसे तो सीसी कैमरे लगे हैं लेकिन वह बंद थे, संचालक का कहना है कि जब कोई कार्यक्रम होता है तो ही कैमरे चलते हैं। इन दिनों गेस्ट हाउस बंद रहता है, केवल चौकीदार ही रहता था इसी लिए कैमरे भी बंद थे।