उत्तर प्रदेशराज्य
राम मंदिर के लिए दान किया 1.21 करोड़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का अधिकारिक रुप से समापन हो चुका है। लेकिन अभी भी तमाम लोग रामकाज के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को रायबरेली में देखने को मिला। MLC दिनेश सिंह और कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ 21 लाख की सहयोग राशि दान की। जिसका चेक उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा। कार्यक्रम में श्री राम भद्राचार्य महाराज भी मौजूद रहे।
इस मौके पर MLC दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह आम जनता के लिए बहुत करीबी और भावुक मुद्दा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राम मंदिर मुद्दे की उपेक्षा की है। उन्होंने ये भी कहा की जनता के लिए काम करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है और मैं पूरे दिल से उनके लिए काम करता रहूंगा।