घूमने निकली मां-बेटी पड़ी मुसीबत में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोमती नगर के विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग के पास एक बार फिर हंगामा हुआ। इस बार यहां से निकल रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) क्राइम नवीन अरोरा ने गाड़ी से उतरकर हंगामा शांत कराया। युवती सोनिया बत्ररा और मंजू बत्ररा ने आरोप लगाया कि युवक आदित्य साहू उनकी कार लेकर भाग रहा था, जिसे वह जानती भी नहीं।
युवक के पास से दूसरी चाभी भी मिली है। बीच सड़क में हंगामा व भीड़ देख जेसीपी ने रुककर गाड़ी के कागजात देखे, जो मंजू के नाम थे। वहीं गाड़ी लेकर भाग रहा युवक आदित्य ने कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। मंजू ने बताया कि वह अपनी बेटी सोनिया के साथ विभूति खंड किसी काम से आई थी। वह युवक को नहीं जानती। युवक जबरन कार अपनी बता रहा था। वाहन संख्या यूपी 32 जेए 8111की ड्राइवर सीट पर बैठा उतरने को तैयार नहीं था। उधर हंगामा के चलते जाम लग गया।
उधर जेसीपी ने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि अगर युवक चोर है या अन्य किसी कारण से कार लेकर भाग रहा था, उसकी पुलिस जांच करेगी।वहीं आदित्य ने बताया कि उसके मालिक संजय त्रिपाठी की गाड़ी इसी तरह है। उसके धोखे में बैठ गया था, लेकिन जेसीपी के कहने पर वह अपने मालिक से बता नहीं करा सका। उधर विभूती खंड के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि युवक थाने में है, जिस व्यक्ति का नाम बताया है, वह सुबह थाने आने की बात बोले हैं। उसके बाद ही सही मामला पता हो सकेगा।