महिला कार सवार बदमाशों का गैंग फिर सक्रिय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में कार सवार महिला-पुरुष का सम्मिलित गिरोह करीब तीन माह बाद फिर सक्रिय हो गया है। यह लोग कार में यात्रियों को लिफ्ट देकर बैठाते हैं और फिर रास्ते में मारपीट कर लूटने के बाद चलती गाड़ी से फेंक देते हैं। नए मामले में बाराविरवा चौराहे से गुरुवार को नमकीन कंपनी के सेल्समैन राजेंद्र वाजपेयी को कार में लिफ्ट देकर गिरोह ने बिठाया और उन्नाव-कानपुर हाईवे पर मारपीट कर उनसे 40 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद कार से फेंककर फरार हो गए।
पीडि़त राजेंद्र वाजपेयी ने बताया कि वह मुन्नूखेड़ा पारा के रहने वाले हैं। कानपुर की एक नमकीन कंपनी में सेल्समैन हैं। लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर गुरुवार सुबह एक कार खड़ी मिली। कार में तीन युवक और एक महिला सवार थी। उन्होंने कानपुर तक बैठने के लिए कहा। गाड़ी नवाबगंज पहुंची ही थी कि उक्त लोगों ने कार में ही हमला बोल दिया। उनसे मारपीट की। इसके बाद बैग से 40 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद चलती हुई कार से टोल प्लाजा के पास गड्ढे में फेंक दिया। बदमाशों के भागने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सोहरामऊ पुलिस पहुंची। उन्हें थाने लेकर पहुंची। वहां पुलिस ने घटनास्थल आलमबाग होने का दावा कर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही
बाराबिरवा चौराहे से लिफ्ट देकर अधेड़ को लूटा था
बीते 23 अक्टूबर को बाराबिरवा चौराहे से हरदोई ले जाने के लिए कार सवारों ने राकेश मिश्रा को लिफ्ट दी। अंधे की चौकी के पास पहुंचने पर कार सवार तीन युवकों और एक महिला ने उन्हें जमकर पीटा और उसके बाद जेब से 21 हजार रुपये निकाल कर उन्हें चलती कार से फेंका। इस मामले में भी अबतक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।