उत्तर प्रदेशराज्य
एक रुपये में यात्रियों के लिए अनलिमिटेड खाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । अगर आप जल्द ही हवाई यात्रा करने वाले हैं या किसी को पिक एडं ड्राप करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए अहम है। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इन सुविधाओं के लिए आपको एक तय शुल्क भी देना होता है। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ एक रुपये में अनलिमिटेड खाने का लुत्फ यात्री उठा सकते हैं।
एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने और उनको लेने आने वाली कार व दोपहिया वाहनों के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा भी है। गैर कॉमर्शियल वाहनों के एयरपोर्ट पर आने और निकलने के बाद यदि 10 मिनट का अंतराल होता है तो उनसे कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता है। 10 मिनट के पिक एंड ड्राप की सीमा पूरी होने के बाद वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाता है।
- 10 मिनट तक नहीं लगता गैर कॉमर्शियल वाहनों से पार्किंग शुल्क
- 50 रुपये यात्री को पिकअप करने पर देना होता है कॉमर्शियल वाहनों को शुल्क
- 30 मिनट तक 30, दो घंटे तक 90, सात घंटे तक 190 व 24 घंटे तक 260 रुपये है कार का पार्किंग शुल्क
- 30 मिनट तक 10, दो घंटे तक 20, सात घंटे तक 70 रुपये है दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क
- 100 रुपये का है एयरपोर्ट का विजिटर पास। घरेलू व इंटरनेशनल टर्मिनल के भीतर करीबियों को छोड़ने व लेने आने पर लेना होता है विजिटर पास
- सिर्फ 2 घंटे के लिए मान्य होता है विजिटर पास
- 30 मिनट तक वाई-फाई की निश्शुल्क मिलती है सुविधा
- 30 मिनट बाद एक जीबी इंटरनेट डाटा का 10 और 5 जीबी डाटा का देना होता है 50 रुपया
- 300 रुपये में सामान को टूटफूट से बचाने के लिए होती है रैपिंग
- 300 रुपये में मिलता है सामान उठाने के लिए पोर्टर। बोर्डिंग व सिक्यूरिटी चेकइन तक जाने की होती है अनुमति
- 3 घंटे पहले पहुंचना होता है इंटरनेशनल विमान के यात्रियों को
- 2 घंटे विमान रवाना होने से पहले पहुंचते हैं घरेलू टर्मिनल पर यात्री
- 795 रुपये में यात्रियों को पे एंड यूज के आधार पर मिलता है लाउंज। जहां वह मनोरंजन और आराम के साथ असीमित खानपान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
- केवल 1 रुपये टोकन मनी देते हैं बैंकों से लाउंज सुविधा लेने वाले यात्री
- 7 से 8 मिनट में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के लिए मिली है मेट्रो
- 30 रुपये लगता है चारबाग तक मेट्रो का किराया