जहरीली ताड़ी पीने से एक युवक की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बसखारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मकोईया में जहरीली ताड़ी पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सोमवार शाम लगभग 6:00 बजे मकोईया गांव के युवक विकास एवं कुलदीप ताड़ी पीने के लिए गांव के बाहर सड़क पर स्थित ताड़ी की दुकान पर गए थे। दुकान पर ताड़ी पीते समय विकास (22) उर्फ कामन पुत्र आसाराम बेहोश हो गया जबकि कुलदीप पुत्र श्यामलाल की तबीयत खराब होने लगी। इस पर दुकानदार ने इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी।
गांव से आए युवकों ने बेहोश हुए विकास उर्फ कामन को उसके घर ले जाकर चारपाई पर लिटा दिया। कुछ देर में हालत और खराब होने पर परिजन उसे बसखारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए सलाह दी। जिला अस्पताल ले जाते जाते रास्ते में विकास उर्फ कामन की मौत हो गई।जबकि कुलदीप को गांव के एक डॉक्टर के पास ले गए।
परिजन कुलदीप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां से भी उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक कुलदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।