उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षक की हत्या का राज खोलेगा डीएनए टेस्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शिक्षक अवधेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में मंगलवार को शिक्षक की मां अन्नपूर्णा का ब्लड सैंपल लिया गया। मामले के विवेचक व इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा  शिक्षक की मां अन्नपूर्णा को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उनका सैंपल लिया गया, जो फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। इधर, साले प्रदीप, साली ज्योति व शिक्षक की हत्यारोपित पत्नी विनीता के प्रेमी अमित सिसौदिया उर्फ अंकित की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी हुई।तीनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी गई।

          शिक्षक अवधेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में मंगलवार को शिक्षक की मां अन्नपूर्णा का ब्लड सैंपल लिया गया। 

बता दें कि 12 अक्टूबर को कर्मचारी नगर के रहने वाले शिक्षक अवधेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी।मामले में शिक्षक की मां अन्नपूर्णा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले में सबसे पहले सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया गया था। जिसने शिक्षक की हत्या की बात कबूली। आरोपिताें के नाम बताने के साथ शिक्षक के दफ्न किए गए शव के स्थान को भी बताया था। सुपारी किलर की निशानदेही पर पुलिस ने शिक्षक के शव को खोद कर निकाला था, जहां से कंकाल बरामद हुआ था। चूंकि, शेर सिंह पेशेवर किलर है, ऐसे में बरामद कंकाल शिक्षक का ही था या किसी और का। लिहाजा, तफ्तीश के तहत पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी।विवेचक के मुताबिक, कोर्ट से अनुमति के बाद डीएनए टेस्ट के लिए शिक्षक की मां का ब्लड सैंपल लिया गया। लिहाजा, डीएनए रिपोर्ट अब हत्याकांड की तफ्तीश की दिशा तय करेगी। हत्याकांड में अब तक छह आरोपित गिरफ्त में हैं। विनीता का पिता अनिल व भोला गुप्ता फरार है।

Related Articles

Back to top button