उत्तर प्रदेशराज्य
आइजी जोन बोलीं-जारी है मंत्री के बेटे की तलाश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखीमपुर खीरी में बीती चार अकटूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद बेहद चर्चा में चल रहे केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की पुलिस को तलाश है। लखीमपुर में चार किसानों को गाड़ी से रौंदने के मामले में नामजद आशीष मिश्रा की तलाश में लगीं आइजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि तलाश जारी है। पुलिस को जल्दी ही सफलता मिलेगी।
पुलिस को अभी यह जानकारी नहीं है कि आशीष मिश्रा फिलहाल कहां हैं। घटना के बाद कई घंटों तक आशीष मिश्रा मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई में लगातार इंटरव्यू दे रहे थे।