इनामी बदमाश गिरफ्तार,आठ की तलाश जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इटौंजा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की 25 हजार के इनामियां एवं अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय बदमाश अनिल हांडा को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश अनिल हांडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर आइजी रेंज की सर्विलांस टीम और इटौंजा पुलिस ने अर्जुनपुर से सीतापुर मार्ग पर सोनिक मोड़ के पास चेकिंग शुरू की। इस बीच बाइक सवार दो संदिग्ध जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करने लगे। इटौंजा पुलिस और आइजी रेंज की सर्विलांस टीम प्रभारी अमर सिंह व अन्य ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस पर बाइक फिसल गई और बदमाश गिर गए। पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल हांडा निवासी मध्यप्रदेश जनपद देवास थाना टोंकखुर्द टोक्कला के रूप में हुई। वहीं, उसका फरार साथी राजकुमार है।
मार्च 2020 में लूटा था सिगरेट से भरा ट्रक
इंस्पेक्टर इटौंजा अवनीश कुमार ने बताया कि एक मार्च 2020 में सीतापुर रोड पर सिगरेट से भरा ट्रक लूटा था। लूट के दौरान चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर हाईवे किनारे फेंक दिया था। इसके बाद ट्रक लूट ले गए थे। ट्रक में करीब एक करोड़ रुपये का माल था। गिरोह के तीन लोग अबतक पकड़े जा चुके हैं। आठ फरार हैं उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।