प्रमुख मार्केट्स में मिलेगी पिंक टॉयलेट की सुविधा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: संयुक्ता भाटिया ने स्पष्ट कर दिया है कि भूतनाथ समेत सभी प्रमुख मार्केट्स में पिंक टॉयलेट्स की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही पुरुष टॉयलेट्स खासकर यूरीनल की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
अभियान के दौरान भूतनाथ, मुंशी पुलिया, अमीनाबाद, अलीगंज और नाका इत्यादि मार्केट्स में व्याप्त टॉयलेट की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। बताया गया था कि मार्केट्स में जहां पिंक टॉयलेट नहीं हैं, वहीं यूरीनल की भी खासी कमी है।
मेयर की ओर से यह भी कहा गया है कि सभी प्रमुख मार्केट्स का सर्वे कराकर टॉयलेट की स्थिति देखी जाएगी। सर्वे के आधार पर पिंक टॉयलेट की व्यवस्था तो कराई ही जाएगी साथ में यूरीनल की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।
हजारों को राहत
मेयर के इस निर्णय से मार्केट्स में जाने वाले हजारों लोगों को खासी राहत मिलेगी। वहीं इस व्यवस्था के लागू होने के बाद मार्च से शुरू होने जा रही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में भी निगम बेहतर स्कोरिंग करेगा। इसका सीधा फायदा शहर की रैंकिंग पर पड़ेगा।