गोरखपुर से मुंबई की इवनिंग फ्लाइट आज से शुरू होगी
स्पाइस जेट ने मुंबई की इवनिंग फ्लाइट शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार से शुरू हो रहे उड़ान की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं। वहीं विमानन कंपनी इंडिगो भी सप्ताह में तीन दिन मुंबई के लिए होने वाली उड़ान को रोजाना करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखा है।
दोपहर एक बजे स्पाइस जेट का विमान मुंबई से उड़ान भरकर दोपहर बाद 3.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। आधे घंटे के अंतराल के बाद शाम 4.15 बजे वहीं फ्लाइट गोरखपुर से उड़ान भरकर शाम 6.50 बजे मुंबई पहुंचेगी।
सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर
दोपहर बाद ज्यादातर फ्लाइटों के आने-जाने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी न हो इसलिए एयरपोर्ट के निदेशक अनिल द्विवेदी ने इसके समय में थोड़ा बदलाव करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का पत्र लिखा है। हालांकि अभी समय में बदलाव को लेकर मंजूरी मिली नहीं है।