उत्तर प्रदेशराज्य
बिना धान बेचे किसानों के खाते में आए रुपये और निकल गए
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नीमगांव थाना क्षेत्र के जमहौरा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों के खाते खोलकर उनमें लाखों की रकम ट्रांसफर करने के मामले की जांच तेज हो गई है। जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जिसमें थाना नीमगांव पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल है।
सीओ मितौली शितांशु कुमार का कहना कि मामले की जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। जमहौरा गांव के मुकेश, वीरेंद्र, विनय, नीरज, नरेश समेत सैकड़ों लोगों के खाते बीते नवंबर माह में गांव में गोला की एचडीएफसी बैंक द्वारा कैंप लगाकर खोले गए थे। एक महीने बाद 24 दिसंबर से इन खातों में लाखों की रकम जमा होकर निकल गई।