किसान कल्याण मिशन छह जनवरी से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :योगी सरकार किसानों को प्राथमिकता पर रखते हुए नए वर्ष की शुरुआत किसान कल्याण मिशन से करने जा रही है। छह जनवरी से प्रदेश भर में यह मिशन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले तीन सप्ताह तक प्रत्येक बुधवार को विकासखंडों में कार्यक्रम कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित भी कराने के निर्देश दिए हैं। इस मिशन के जरिये किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुनी करने पर केंद्रित आयोजन विकासखंडों में होंगे।
योगी ने इन आयोजनों में किसानों को आय दोगुनी करने की तकनीक के बारे में भी बताने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।