लखनऊ में साल के अंत में संक्रमण घटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :साल के अंत में कोरोना संक्रमण के प्रसार में शहर में कमी पाई गई। वहीं मौतों के ग्राफ में इजाफा हुआ है। गुरुवार को दो सौ से अधिक मरीज संक्रमण की चपेट में पाए गए।
राजधानी में 11 मार्च को पहला कोरोना मरीज मिला। सबसे अधिक मरीज सितंबर में मिले। इस महीने 25, 738 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, 248 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। नवंबर में 8,408 मरीजों में वायरस मिला। इस दौरान 115 मरीजों की अस्पताल में सांसें थम गईं। दिसंबर में 7,019 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। मरीजों की संख्या गत माह से कम रही। 121 मरीजों की वायरस ने जान ले ली है। ऐसे में संक्रमण घटने के बावजूद मौतों का ग्राफ अधिक रहा है। लिहाजा, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
203 मरीजों में वायरस मिला
गुरुवार को 24 घंटे में 203 मरीजों में वायरस पाया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। 152 रोगियों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की। वर्तमान में सक्रिय 1597 रोगी होम आइसोलेशन पाए गए। हेल्थ टीम ने सर्विलांस एवं कान्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8586 लोगों के सैंपल लिए। सर्वाधिक मरीज इंदिरा नगर में 18, गोमतीनगर में 16, आशियाना में 15, रायबरेली रोड के 14, तालकटोरा के 11, हसनगंज में 10, अलीगंज में 10, जानकीपुरम में 14 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं।