उत्तर प्रदेशराज्य

ब्रिटेन से लौटे यात्री हुए उत्तर प्रदेश में लापता

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में जहा कोरोना वजह से लॉक डाउन की स्तिथि हुई थी । सरकार के प्रयासो से धीरे धीरे उसमे काबू पाया गया लेकिन नए स्ट्रेन की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) से उत्तर प्रदेश में लौटकर आए 565 लोग लापता हैं।सभी ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर रखा है। फिलहाल अब तक जांच न कराए जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग बार-बार इनसे खुद सामने आकर जांच कराने की अपील कर रहा था। अब उसने सख्त रुख अपना लिया गया है। फिलहाल इन्हें पासपोर्ट पर दिए गए पते के आधार पर ढूंढ़ा जा रहा है। अब इन्हें महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तो कम हो गए हैं लेकिन नए स्ट्रेन की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। यूके से यूपी में लौटकर आए 565 लोग लापता हैं।

 

मेरठ के बाद नोएडा में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का रोगी मिला है। यूके से लौटी 30 वर्षीय महिला कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई। नोएडा में रहने वाली इस महिला के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक प्रदेश में नए स्ट्रेन से संक्रमित दो रोगी पाए जा चुके हैं। मेरठ में एक दो वर्ष की बच्ची भी नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई जा चुकी है। फिलहाल यूके से लौटे लोगों और उनके संपर्क में आए कुल 2,500 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। अभी तक 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उसमें मेरठ के चार, नोएडा के तीन, गाजियाबाद के दो और बरेली का एक व्यक्ति शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button