उत्तर प्रदेशराज्य
पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने जारी करा बयान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीपी द्वारा आज वन स्टॉप सेंटर (लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय थाना कृष्णा नगर लखनऊ के कैंपस में स्थित) का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान सीपी द्वारा वन स्टॉप सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। CP चार्ज लेने के बाद लगातार ज़मीनी हक़ीक़त को परखने निकल रहे औचक निरीक्षण एवं भ्रमण पर। कमिशनरेट पुलिस में निरंतर CP के एक्शन से मचा हुआ है हड़कंप।