टूटे तार को जोड़ने के प्रयास में होमगार्ड को लगा करंट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिधनू मझावन गांव में शनिवार सुबह कमरे में शॉर्ट शर्किट से टूटे तार को जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आकार 55 वर्षीय होमगार्ड की मौत हो गई। पिता को करंट की चपेट में आकर तड़पता देख बचाव का प्रयास कर रहा छोटा बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के वक्त पत्नी और बेटा गए थे शादी में
मझवान निवासी होमगार्ड देवी प्रसाद सोनकर शनिवार सुबह दरवाजे बैठे थे। तभी कमरे में बिजली के तारों में तेजी से शार्ट शर्किट हुआ। वह कमरे में पहुंचे तो तार टूटे पड़े थे। जिन्हें वह जोड़ने का प्रयास करने लगे। जिस दौरान वह करंट की चपेट में आकर चिपक गए। पीछे से कमरे में पहुंचे छोटे बेटे विकास ने पिता को करंट में चिपका देखा तो बचाव का प्रयास करने लगा। जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। जब तक एकत्र पड़ोसी मेन लाइन से करंट बंद करते, तबतक देवी प्रसाद की मौत हो गई। वहीं बेटे विकास भी गंभीर रूप से झुलस गया। पड़ोसियों ने आनन फानन विकास को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना के वक्त पत्नी सत्यवती और मंझला बेटा रिंकू रिश्तेदार की शादी समारोह में गए हुए थे। पिता की मौत की खबर पाकर बांदा में सिपाही पद पर तैनात बड़े बेटे संदीप ने घर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार कार्रवाई की जा रही है।