रोगियों को मदद देने में सीएम योगी सबसे आगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूरतमंदों, गरीबों और गंभीर रोगियों की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद करने के मामले में पिछली सरकारों की तुलना में अब तक के नंबर वन मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। प्रदेश में अब तक 58 हजार 178 गरीबों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 886 करोड़ 37 लाख 85 हजार रुपये की मदद दी गई है। यह रकम पिछली सरकारों से लगभगग दो गुनी है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कैंसर, किडनी और हृदय रोग सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए खजाना खोल दिया है। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सीएम योगी ने सबसे ज्यादा ऐसे लोगों की मदद की गई है, जिन्होंने पैसे के अभाव में जीवन की आस छोड़ दी थी। सीएम की मदद से ऐसे हजारों लोगों की न सिर्फ जान बची है, बल्कि परिवारों के जमीन-जायदाद भी बिकने से बचे हैं। सपा सरकार में वर्ष 2012 से 2017 तक मात्र 10 हजार 431 लोगों को 447 करोड़ 84 लाख 94 हजार 948 रुपये की मदद की है। सीएम योगी ने साढ़े तीन साल में ही यह रिकार्ड तोड़ दिया और पिछली सरकार से 438.52 करोड़ रुपये ज्यादा लोगों में बांटें हैं। यही नहीं अनुदान देने की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है।