अन्तर्राष्ट्रीय
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इजराइल ने लगाया लॉकडाउन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इजराइल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तीसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu ) ने कहा कि यह आदेश रविवार से प्रभावी होगा और 14 दिन तक चलेगा।
जारी आदेश के मुताबिक, दुकानें बंद रहेंगी और लोगों की आवाजाही में सीमित मात्रा में होगी। आवाश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी। लोगों को कार्यस्थलों पर जाने को छोड़कर घर से एक किलोमीटर दूर तक जाने की मनाही होगी।