उत्तर प्रदेशराज्य

लेखपाल और चौकी प्रभारी की शिकायत करने आए युवक को भगाया

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पुलिस के पास लोग इसलिए जाते हैं कि उनको विश्वास होता है कि वह उनकी मदद करेगी। मगर, जब वह खुद आरोपितों का साथ देने लगे तो भला कोई फिर किससे उम्मीद करें। ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है। जब एक युवक मकान पर कब्जे के विवाद में समाधान दिवस पर लेखपाल और चौकी प्रभारी की शिकायत करने पहुंचा तो एक दारोगा ने उससे अभद्रता की और फटकार के भगा दिया।

नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा निवासी चंदन कुशवाहा का अर्रा में दो सौ वर्ग गज का प्लाट है।

नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा निवासी चंदन कुशवाहा का अर्रा में दो सौ वर्ग गज का प्लाट है। चंदन ने बताया कि प्लाट का नगर-निगम से असिस्मेंट होने के साथ ही मां माधुरी देवी और चाची रीता देवी के नाम दाखिल खारिज भी है। चंदन के मुताबिक वह इस प्लाट में ही कबाड़ का व्यवसाय करता है। प्लाट में निर्माण कराने पर पड़ोसी ने लेखपाल और कानूनगो की मदद से एसीएम से निर्माण के खिलाफ स्टे ले लिया था। उन्होंने लेखपाल को पैमाइश के आदेश दिए। इसके बाद चंदन ने एसडीएम सदर से मिलकर लेखपाल के दूसरे पक्ष से मिले होने की शिकायत कर दूसरा आदेश करा लिया, जिसमें पांच सदस्यी टीम पैमाइश के लिए गठित की गई थी।

चौकी प्रभारी पर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व डिवाइस उखाड़ का लगाया आरोप 

आरोप है कि चार दिन पहले की चौकी प्रभारी अर्रा, दूसरे पक्ष और लेखपाल कानूनगो के साथ वहां पहुंचे और दो दिन के भीतर पैमाइश कराने की धमकी दी। आरोप है कि चौकी प्रभारी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, डिवाइस आदि उखाड़ ले गए। दोबारा एसडीएम सदर से शिकायत करने पर उन्होंने सिविल शूट दाखिल करने की बात कही। आरोप है कि समाधान दिवस पर वह लेखपाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत लेकर नौबस्ता थाने गया था

 

Related Articles

Back to top button