उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में ठंड के साथ बढ़ रहे कोरोना केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले ठंड के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। वायरस ने रविवार को पांच मरीजों की जान ले ली। वहीं, 283 नए संक्रमित पाए गए। उधर, विभिन्न अस्पतालों व होमआइसोलेशन से स्वास्थ्य विभाग ने 314 लोगों को संक्रमण मुक्त घोषित किया। सर्विलांस एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 10839 लोगों के नमूने लेकर कोरोना जांच को भेजा है।

लखनऊ में वायरस के चलते अब तक 1029 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 68998 डिस्‍चार्ज किए गए हैं वर्तमान में 3367 सक्रीय हैं।

इंदिरानगर व गोमतीनगर में वायरस का प्रकोप जारी 

इंदिरानगर व गोमती नगर में रविवार को भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इंदिरानगर में 29, गोमती नगर 28, रायबरेली रोड 18, चौक 19, आलमबाग 17, आशियाना 15, सरोजनी नगर 10, महानगर 15, विकासनगर 16, कैंट 10, मडिय़ांव 11, तालकटोरा 14 व हजरतगंज में 10 पॉजिटिव रोगी पाए गए।

सिविल अस्पताल का टेक्नीशियन परिवार समेत संक्रमित

सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन में वायरस की पुष्‍ट‍ि हुई है। अभी पिछले हफ्ते कोरोना जैसे लक्षणों से ही एक टेक्नीशियन की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने साइलेंट कोरोना से उसकी मौत होने की आशंका जाहिर की थी। इसी बीच एक अन्य टेक्नीशियन के संक्रमित होने से अस्पताल के स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद टेक्नीशियन को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए अन्य स्टाफ को भी आइसोलेट कर दिया गया है। उन सभी के नमूने भी लेकर जांच को केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन के रूम को सैनिटाइज करवा दिया है। परिवार के लोगों के नमूने की भी जांच की गई।

Related Articles

Back to top button