‘लखनऊ विश्वविद्यालय’ में शूटिंग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग बुधवार को लखनऊ विश्विद्यालय में की गई। जहां पर पुलिसवाले की वर्दी में नजर आ रहे जॉन एक्शन सीन करते नजर आए। इस दौरान कैंपस में मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं और वो अपने चहेते सुपरस्टार को देखकर उत्साहित हो रहे थे।
सीन के मुताबिक जॉन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में गए हुए होते हैं, जहां उनको मारने के लिए कुछ गुंडे आते हैं। ऐसे में स्टेज के पास खड़े जॉन को इसकी भनक लग जाती है और वो राष्ट्रगान खतम होने के बाद गुंडों की पिटाई कर देते हैं।
दो से ढाई महीने का है शहर में शूटिंग शेड्यूल
फिल्म का शहर में शूटिंग शेड्यूल लगभग दो से ढाई महीने का है, जिसमें लामार्टीनियर, मोती महल, कुड़िया घाट, इमामबाड़ा, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत कई अन्य लोकेशन पर सीन फिल्माएं जाने हैं। जॉन के साथ फिल्म में दिव्या खोसला, ऋतु राज सिंह भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। लखनऊ में जॉन दूसरी फिल्म शूट कर रहे हैं। इससे पहले वो यहां बाटला हाउस फिल्म कर चुके हैं।