उत्तर प्रदेशराज्य

बलरामपुर: 69 हजार अध्यापक भर्ती का द्वितीय चरण शुरू

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : 69 हजार अध्यापक भर्ती के द्वितीय चरण में चयनित 350 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई। अभिलेखों की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परसिर में चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही। उत्साह से लबरेज अभ्यर्थी सुबह से ही काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचने लगे। निजी व सरकारी बैंकों के अधिकारियों ने खाता खुलवाने की लालसा में कैंप लगाकर जलपान व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई। बीईओ व डायट प्रवक्ता की संयुक्त टीमें अभ्यर्थियों के अभिलेखों का मिलान कराकर मूल पत्रावलियां जमा करा रहीं हैं।

बलरामपुर में 69 हजार अध्यापक भर्ती के द्वितीय चरण में चयनित 350 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई। अभिलेखों की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परसिर में चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही।

बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बताया कि जिले में काउंसिलिंग द्वितीय चरण में मेरिट व आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व काउंसिलिंग चार दिसंबर तक होगी।  प्रथम काउंटर पर बीईओ राजेश कुमार व डायट प्रवक्ता रामचंद्र यादव, दूसरे काउंटर पर बीईओ ओपी कुशवाहा के साथ डायट प्रवक्ता सपना वर्धन, तीसरे काउंटर पर बीईओ महेंद्र कुमार, डायट प्रवक्ता गोविंद यादव, चौथे काउंटर पर बीईओ हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता आशीष कुमार मौर्य, पांचवें काउंटर पर बीईओ रामू प्रसाद, डायट प्रवक्ता कल्पना चौरसिया एवं छठवें काउंटर पर बीईओ महेंद्र नाथ त्रिपाठी, कंप्यूटर ऑपरेटर शशि शेखर मिश्र की ड्यूटी अभिलेखों की जांच के लिए लगाई गई है। काउंलिग प्रक्रिया के नोडल अधिकारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय की निगरानी में काउंसिलिंग चल रही है।

Related Articles

Back to top button