उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ के अब हर टोल प्लाजा पर कोरोना टेस्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर रोकने को स्वास्थ्य विभाग ने ताकत झोंक दी है। ऐसे में बाहरी लोगों के शहर में इंट्री पर खास नजर रखी जा रही है। उनकी टोल प्लाजा पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही संदिग्ध लक्षण वाले का तत्काल रैपिड किट से टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर ही जांच हो रही थी। वहीं, अब दो जगह और हेल्थ टीम तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।

सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को जारी किया आदेश शहर आने वाले लोगों पर नजर।

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक,  कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग पर फोकस बढ़ा दिया गया है। यह नीति संक्रमण रोकने में मददगार बनेगी। ऐसे में आगरा एक्सप्रेस-वे के अलावा अब मोहनलालगंज व इटौंजा टोल प्लाजा पर भी आने-जाने वाले लोगों का तापमान मापा जाएगी। वहीं बुखार, जुकाम व अन्य लक्षणों वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसका आदेश संबंधित सीएचसी को जारी कर दिया गया है। दोनों जगह दो-दो हेल्थ टीम तैनात होगी। एक टीम में तीन-तीन सदस्य होंगे।

बढ़ाई जाएंगी हेल्थ टीम

राजधानी में कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग के लिए 150 टीमें हैं। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, 20 टीमों का और इजाफा किया जाएगा। हर टीम में तीन-तीन हेल्थ वर्कर होंगे। ऐसे में सैंपलिंग और अधिक की जाएगी। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के अलावा माल, मलिहाबाद , चिनहट , बीकेटी , काकोरी, गोसाईगंज , सरोजनीनगर, मोहनलाल गंज में भी टेस्टिंग अभियान छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button