इंटरनेशनल उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के कारण कई देशों को जाने वाली नियमित इंटरनेशनल उड़ानों पर अब 31 दिसंबर तक ब्रेक लग गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 30 नवंबर तक नियमित उड़ानों पर लगी रोक को 31 दिसंबर कर दिया है। गुरुवार सुबह इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभी भी केवल वंदे भारत मिशन, बबल सर्विस और डीजीसीए से विशेष मंजूरी वाली इंटरनेशनल विमान सेवाएं ही उड़ान भरेंगी।
कोरोना के कारण डीजीसीए ने घरेलू और इंटरनेशनल विमान सेवाओ पर रोक लगाई थी। हालांकि बाद में घरेलू सेवाएं शुरू कर दी गईं।।जबकि लोगो के विदेश जाने के लिए वंदे भारत मिशन के साथ स्पेशल सर्विस भी शुरू की। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट से खाड़ी देशों दुबई, मस्कट, सऊदी अरब को सबसे अधिक उड़ान जाती हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना चार से पांच इंटरनेशनल विमान आते हैं। अभी नियमित उड़ानों पर रोक के कारण स्पेशल सर्विस से लोग विदेश जा रहे हैं। दुबई जाने वाले यात्रियो को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। यात्री को दुबई दूतावास से सूचीकृत लैब से कोरोना की जांच कराना होता है। जिंसमे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आना चाहिए। विमान कंपनियों को 30 नवंबर से नियमित उड़ान शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक सुनील कुमार ने गुरुवार सुबह नियमित इंटरनेशनल विमानो पर 31 दिसंबर मध्य रात्रि तक रोक लगाने का आदेश दिया है।