उत्तर प्रदेशराज्य

बैंक व एलआईसी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्‍कार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्‍तर प्रदेश में निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने गुरुरवार को हड़ताल का आह्वान कर दी है। इसमें चीनी मिल, बैंक एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को कामकाज बंद कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की है। जिसकी वजह से खाताधारकों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

उत्‍तर प्रदेश में निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों ने गुरुरवार को हड़ताल का आह्वान कर दिया है।

बलरामपुर में भी निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें चीनी मिल, बैंक एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को कामकाज बंद कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के कारण बैंक आने वाले खाताधारक परेशान दिखे। आल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के नेता संजय शुक्ल ने कहाकि केंद्रीय श्रमिक संगठनों से आयोजित कामगारों के राष्ट्रीय सम्मेलन की सात समान मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल व अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की जा रही है।

सहालग पर हड़ताल की मार : सहालग का दौर शुरू होने से लोगों को नकदी की सख्त जरूरत है। ऐसे में बैंकों में तालाबंदी हो जाने से खाताधारकों को हलकान होना पड़ा। भीड़ से बचने के लिए सुबह बैंक पहुंचे खाताधारकों को उस समय झटका लगा, जब बैंकों में हड़ताल की बात पता चली। पैसा निकालने को एटीएम में पहुंचे, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।

Related Articles

Back to top button